Edited By Kuldeep, Updated: 18 Nov, 2024 04:05 PM
इन दिनों शंगचूल महादेव क्षेत्र परिक्रमा पर निकले हैं और जगह-जगह क्षेत्र के देवी-देवताओं के साथ मिलन कर रहे हैं। इस अद्भुत देव परंपरा का घाटी के लोग भी निर्वाहन कर रहे हैं।
कुल्लू (ब्यूरो): इन दिनों शंगचूल महादेव क्षेत्र परिक्रमा पर निकले हैं और जगह-जगह क्षेत्र के देवी-देवताओं के साथ मिलन कर रहे हैं। इस अद्भुत देव परंपरा का घाटी के लोग भी निर्वाहन कर रहे हैं। इस कड़ी में देहुरी में भी देव परंपरा देखने को मिली जहां ऐसी परंपराएं भी देखने को मिलीं जो लुप्त हो चुकी हैं या फिर कभी-कभार ही देखने को मिलती है जिसके गवाह हजारों लोग बने। इस दौरान देहुरी में दैवीय नृत्य किया गया। बनोगी क्षेत्र की जगजननी आदि शक्ति माता दुर्गा, देवता पुंडरीक ऋषि का शंगचूल महादेव के साथ भव्य देव मिलन हुआ। इस दौरान लोगों ने देव परंपरा निभाने के साथ-साथ नाटी भी डाली।