Edited By Kuldeep, Updated: 08 Jan, 2025 03:25 PM
सुंदरनगर पुलिस ने पुंघ हाईवे पर नाके के दौरान हरियाणा रोडवेज की बस में सवार एक व्यक्ति को 95 ग्राम चरस के साथ हिरासत में लिया है।
सुंदरनगर (सोढी): सुंदरनगर पुलिस ने पुंघ हाईवे पर नाके के दौरान हरियाणा रोडवेज की बस में सवार एक व्यक्ति को 95 ग्राम चरस के साथ हिरासत में लिया है। पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम ने पुंघ में नाका लगा रखा था और इसी दौरान हरियाणा रोडवेज की कुल्लू से चंडीगढ़ की ओर जा रही बस को जांच के लिए रोका। बस में सवार यात्रियों की तलाशी के दौरान पन्ना लाल (37) पुत्र बृज लाल निवासी बालीचौकी जिला मंडी से 95 ग्राम चरस बरामद की। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।