Edited By Vijay, Updated: 28 Dec, 2022 09:35 PM

हिमाचल में ड्राई स्पैल टूटने की संभावना बन रही है। मौसम विभाग ने वीरवार और शुक्रवार को बारिश व बर्फबारी की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी के आसार हैं जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश...
शिमला (राजेश): हिमाचल में ड्राई स्पैल टूटने की संभावना बन रही है। मौसम विभाग ने वीरवार और शुक्रवार को बारिश व बर्फबारी की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी के आसार हैं जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश हो सकती है। बारिश-बर्फबारी के कारण प्रदेश के मैदानी इलाकों में पड़ रहा कोहरा छंट सकता है। ऐसे में प्रदेश के लोगों को घने कोहरे से होने वाली परेशानियों से राहत मिल सकती है। बारिश के कारण प्रदेश में पिछले अढ़ाई महीने से चल रहा ड्राई स्पैल टूट सकता है, लेकिन अगर मौसम विज्ञान केंद्र शिमला का अनुमान खाली जाता है तो फिर दिक्कतें और अधिक बढ़ सकती हैं। वहीं प्रदेश में नए साल की पूर्व संध्या और नए साल पर प्रदेश में मौसम के साफ रहने के आसार हैं। नए साल का स्वागत बर्फबारी के साथ नहीं होगा, ऐसे में इस बार नए साल का जश्न धीमा पड़ सकता है।
लाहौल-स्पीति के कुकुमसेरी में -5 डिग्री तापमान
प्रदेश में 31 दिसम्बर से 2 जनवरी तक मौसम के साफ रहने की संभावनाएं हैं। प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले में न्यूनतम तापमान सबसे कम दर्ज किया गया है। यहां पर कुकुमसेरी में -5 डिग्री, कल्पा का -3.6 डिग्री, मनाली का -0.6 डिग्री, नारकंडा का -0.2 डिग्री, शिमला का 4.5 डिग्री, धर्मशाला का 6.2 डिग्री, ऊना का 3 डिग्री, हमीरपुर का 2.2 डिग्री, मंडी का 0.3 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया है।
2 जनवरी तक दिन-रात खुले रहेंगे होटल व ढाबे
प्रदेश के विभिन्न पर्यटक स्थलों में नए साल का स्वागत करने के लिए हजारों की संख्या में पर्यटकों की तादाद उमड़ने लगी है। नए साल के स्वागत के लिए बाहरी राज्यों से लोग हिमाचल का रुख करने लगे हैं। ऐसे में प्रदेश के कारोबारियों के चेहरे खिल उठे हैं। हिमाचल के अधिकांश पर्यटन स्थलों पर 90 फीसदी से ज्यादा की ऑक्यूपैंसी चल रही है। न्यू ईयर पर इसके शत-प्रतिशत होने की संभावना है। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने आगामी 2 जनवरी तक सभी होटल, ढाबे, चाय व खान-पान की अन्य दुकानें दिन-रात खुले रखने का निर्णय लिया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here