Chamba: खाकी के लिए युवतियों में दिखा जज्बा, पहले ही दिन 73 ने पास किया ग्राऊंड टैस्ट

Edited By Kuldeep, Updated: 18 Mar, 2025 10:07 PM

chamba police recruitment started

पुलिस मैदान बारगाह में महिला पुलिस आरक्षी पद के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। भर्ती के पहले ही दिन युवतियों में खाकी को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। पहले दिन कुल 273 युवतियों को बुलाया गया था।

चम्बा (काकू): पुलिस मैदान बारगाह में महिला पुलिस आरक्षी पद के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। भर्ती के पहले ही दिन युवतियों में खाकी को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। पहले दिन कुल 273 युवतियों को बुलाया गया था। इनमें से 75 युवतियां भर्ती स्थल तक ही नहीं पहुंचीं। इसके अलावा 198 युवतियां मैदान में पहुंचीं और खाकी पहनने का सपना साकार करने के लिए मैदान में पूरी ताकत झोंक दी। इनमें 73 युवतियों ने शारीरिक दक्षता परीक्षा पास की जबकि 125 बाहर हो गईं। महिला पुलिस आरक्षी के लिए कुल 3,369 युवतियाें ने आवेदन किया है। अगले दो दिन तक युवतियां शारीरिक दक्षता परीक्षण की प्रक्रिया से गुजरेंगी। ग्राऊंड पास करने के बाद लिखित परीक्षा व इंटरव्यू होंगे।

इससे पहले आधा दिन युवक अभ्यर्थियों ने शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग लिया। पुरुष वर्ग की भर्ती के अंतिम दिन कुल 1277 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। इसमें 718 युवा अपीयर हुए और 559 अनुपस्थित रहे। मैदान में उतरे कुल युवाओं में से मात्र 78 ही शारीरिक दक्षता परीक्षा पास कर पाए जबकि 640 मैदान पास करने में नाकाम रहे और उनका खाकी पहनने का सपना टूट गया। कुल 7,477 युवा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, लेकिन इनमें से कई अभ्यर्थी मैदान में ही नहीं पहुंचे। एसपी अभिषेक यादव ने बताया कि मंगलवार से महिला पुलिस आरक्षी पदों के लिए भर्ती आरंभ हो गई है। आधे दिन तक पुरुष व आधे दिन बाद महिला अभ्यर्थियों ने शारीरिक दक्षता परीक्षा में हिस्सा लिया।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!