Edited By Kuldeep, Updated: 18 Dec, 2024 10:30 PM
पालमपुर में दिन-दिहाडे़ चेन छीनने का मामला सामने आया है परंतु आरोपी को लोगों ने घटनास्थल से कुछ दूरी पर ही धर दबोचा।
पालमपुर(भृगु): पालमपुर में दिन-दिहाडे़ चेन छीनने का मामला सामने आया है परंतु आरोपी को लोगों ने घटनास्थल से कुछ दूरी पर ही धर दबोचा। जानकारी के अनुसार एक महिला जब डाकघर से कुछ दूरी पर पुराने फौजी सराय भवन के समीप जा रही थी तो एक युवक ने चेन स्नैच कर ली तथा आईवीआरआई कार्यालय की ओर भाग खड़ा हुआ। महिला के शोर मचाने पर लोगों ने आरोपी का पीछा किया तथा उसे कुछ दूरी पर धर दबोचा। लोगों ने आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।