Edited By Kuldeep, Updated: 17 May, 2025 09:56 PM

सिराज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जंजैहली के कटारु गांव में शनिवार को स्कूल से बंक मारकर खड्ड में नहाने गए बच्चे की खड्ड में डूबने से मौत हो गई।
चैलचौक (योगिंद्र): सिराज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जंजैहली के कटारु गांव में शनिवार को स्कूल से बंक मारकर खड्ड में नहाने गए बच्चे की खड्ड में डूबने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बियोड दरजंडी गांव का जमा दो का विद्यार्थी महेश राज पुत्र गीता नंद अपने दोस्तों के साथ कटारु खड्ड में नहाने गया, मगर उसे तैरना नहीं आता था जिस कारण डूबने से उसकी मृत्यु हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि महेश राज के पिता का बाइक एक्सीडैंट हुआ था और माता भी घर में नहीं थी।
बच्चे घर से स्कूल गए थे, लेकिन स्कूल न जाकर नहाने चले गए जहां पर महेश राज की डूबने से मृत्यु हो गई। उसके साथ गए अन्य बच्चों ने जब शोर मचाया तो आसपास के लोगों ने इकट्ठे होकर महेश राज को लगभग आधे घंटे बाद खड्ड से निकाला और अस्पताल ले गए मगर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महेश राज की मृत्यु की खबर सुनते ही पूरे जंजैहली क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।