Chamba: चुराह के कल्हेल-पधरोलू मार्ग पर खाई में गिरी कार, 2 की मौत

Edited By Jyoti M, Updated: 17 Feb, 2025 12:06 PM

car falls into ditch on kalhel padharolu road in churah

चम्बा जिले के चुराह उपमंडल की सर्पीली सड़कों पर हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन कोई न कोई हादसा लोगों की जान ले रहा है। उपमंडल में हुए एक हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान नरेश कुमार (31) पुत्र शेर सिंह गांव नैला व भूरी सिंह...

तीसा, (सुभानदीन): चम्बा जिले के चुराह उपमंडल की सर्पीली सड़कों पर हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन कोई न कोई हादसा लोगों की जान ले रहा है। उपमंडल में हुए एक हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान नरेश कुमार (31) पुत्र शेर सिंह गांव नैला व भूरी सिंह (33) पुत्र परस राम गांव बोहली डाकघर कल्हेल तहसील चुराह के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार कल्हेल से एक कार में 2 लोग सवार होकर पधरोलू की तरफ जा रहे थे कि कुंडेली में चालक कार पर से नियंत्रण खो बैठा और कार गहरी खाई में जा गिरी। हादसा इतना भयानक था कि खाई में गिरते ही कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे का जैसे ही पता स्थानीय लोगों को चला तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया।

इससे पहले कि पुलिस युवकों के शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लेकर जाती, परिजनों ने पोस्टमार्टम न करवाने और किसी भी तरह की सरकारी मदद लेने से इंकार कर दिया। उसके बाद पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों व परिजनों के बयान दर्ज कर लिए। परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज नहीं किया है। एस.पी. अभिषेक यादव ने बताया कि कार दुर्घटना में 2 युवकों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि परिजनों ने इस मामले को पुलिस में देने से इंकार कर दिया, जिस कारण मामला दर्ज नहीं किया गया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!