Solan: 100 अप्रेन्टस ट्रेनी के लिए कैंपस इंटरव्यू 25 अप्रैल को, होनी चाहिए इतनी आयु

Edited By Jyoti M, Updated: 22 Apr, 2025 06:02 PM

campus interview for 100 apprentice trainees on 25 april

महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा लिमिटिड, स्वराज डिवीजन प्लांट-1 फेज-4, औद्योगिक क्षेत्र एस.एस. नगर मोहाली, पंजाब में 100 अप्रेन्टस ट्रेनी के लिए कैंपस इंटरव्यू 25 अप्रैल, 2025 को ज़िला रोज़गार कार्यालय सोलन में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी ज़िला रोज़गार...

सोलन। महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा लिमिटिड, स्वराज डिवीजन प्लांट-1 फेज-4, औद्योगिक क्षेत्र एस.एस. नगर मोहाली, पंजाब में 100 अप्रेन्टस ट्रेनी के लिए कैंपस इंटरव्यू 25 अप्रैल, 2025 को ज़िला रोज़गार कार्यालय सोलन में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी ज़िला रोज़गार अधिकारी सोलन जगदीश कुमार ने दी।

जगदीश कुमार ने कहा कि अप्रेन्टस ट्रेनी के लिए शैक्षणिक योग्यता डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल एण्ड मैकेनिकल, आई.टी.आई, मोटर मेकैनिक व्हीकल, टर्नर, डीजल मेकैनिक, फीटर, मशीनिस्ट व पेंटर तथा आयु 21 से 36 वर्ष के मध्यम होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता सम्बन्धी सभी अनिवार्य प्रमाण-पत्र व दस्तावेज़ों सहित ज़िला रोज़गार कार्यालय सोलन में 25 अप्रैल, 2025 को प्रातः 10.30 बजे पहुंचकर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते है। उन्होंने कहा कि कैंपस इंटरव्यू में भाग लेने के लिए उम्मीदवार को कोई भी यात्रा-भत्ता देय नहीं होगा।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!