Himachal: घर में चल रहे नशीली दवाओं के कारोबार का पर्दाफाश, 82 हजार की खेप बरामद

Edited By Vijay, Updated: 02 Dec, 2025 02:45 PM

cache of narcotic drugs recovered

हिमाचल प्रदेश के चम्बा शहर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नशा माफिया के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर शहर के जुलाहकड़ी मोहल्ले में स्थित एक घर पर छापेमारी कर नशीली दवाइयों का बड़ा जखीरा बरामद किया है।

चम्बा (काकू): हिमाचल प्रदेश के चम्बा शहर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नशा माफिया के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर शहर के जुलाहकड़ी मोहल्ले में स्थित एक घर पर छापेमारी कर नशीली दवाइयों का बड़ा जखीरा बरामद किया है। इस मामले में आरोपी के खिलाफ ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

घर में मिला दवाओं का भंडार
दवा निरीक्षक लवली ठाकुर की अगुवाई में पुलिस बल और गवाहों के साथ जब टीम ने उक्त घर में दबिश दी, तो वहां नशीली दवाओं का एक बड़ा भंडार मिला। तलाशी के दौरान टीम ने मौके से 1469 टपेंटा डोल (Tapentadol) टैबलेट्स और 1024 प्रिगाबालिन (Pregabalin) कैप्सूल बरामद किए। बरामद की गई इन नशीली दवाइयों की बाजार में कुल कीमत करीब 82,277 रुपए आंकी गई है।

युवाओं को बनाया जा रहा था शिकार
स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली थी कि आरोपी युवाओं के बीच 'हैबिट फॉर्मिंग ड्रग्स' (आदतन नशा बनाने वाली दवाएं) की अवैध बिक्री और सप्लाई कर रहा है। छापेमारी के दौरान जब आरोपी से इन दवाओं के बिल, लाइसेंस या अन्य वैध दस्तावेज मांगे गए, तो वह कुछ भी प्रस्तुत नहीं कर सका। पूछताछ में यह बात सामने आई कि वह लंबे समय से इस अवैध धंधे में लिप्त था।

कैमिस्टों के साथ नैटवर्क का खुलासा
जांच के दौरान एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। आरोपी ने कबूला है कि इस काले कारोबार में वह अकेला नहीं है, बल्कि कुछ कैमिस्ट और अन्य लोग भी उसके साथ जुड़े हुए हैं। यह नैटवर्क मिलकर युवाओं तक नशीली दवाएं पहुंचाता था। विभाग ने साफ कर दिया है कि इस नेटवर्क के हर सदस्य पर कानून का शिकंजा कसा जाएगा।

बेहद गंभीर श्रेणी का अपराध, कड़ी सजा का प्रावधान
अधिकारियों के मुताबिक यह अपराध बेहद गंभीर श्रेणी में आता है। दोषी पाए जाने पर आरोपी को अधिकतम 5 वर्ष का कारावास और न्यूनतम 1 लाख रुपए तक के जुर्माने की सजा हो सकती है।

क्या कहते हैं अधिकारी
ड्रग इंस्पैक्टर लवली ठाकुर ने बताया कि मामले की गहनता से जांच जारी है और पूछताछ में नशीली दवाओं के इस नैटवर्क से जुड़े और भी कई बड़े खुलासे होने की संभावना है। वहीं, सीएमओ डॉ. जालम भारद्वाज ने कड़े शब्दों में कहा कि नशीली दवाओं की अवैध बिक्री कर युवाओं की जिंदगी से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!