Edited By Vijay, Updated: 13 Oct, 2024 05:10 PM
![bus conductor assaulted and cash bag snatched](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_10image_17_10_209151386una-ll.jpg)
डंगोह पुल के पास बस परिचालक से कैश बैग छीनने व शीशा तोड़ने के आरोप में 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक मुकेश कुमार पुत्र संसार चंद निवासी भंजाल जिला ऊना की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।
दौलतपुर चौक (परमार): डंगोह पुल के पास बस परिचालक से कैश बैग छीनने व शीशा तोड़ने के आरोप में 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक मुकेश कुमार पुत्र संसार चंद निवासी भंजाल जिला ऊना की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकर्त्ता के अनुसार वह एक निजी बस में बतौर परिचालक काम करता है।
12 अक्तूबर को जब बस दोपहर बाद करीब 3:45 बजे डंगोह पुल के पीछे पहुंची तो एक महिला व एक लड़के ने बस को रोका तथा बस के मेन शीशे को लड़के ने अपने हाथ में लिए डंडे से जोर-जोर से मारकर तोड़ दिया। उसने बस की खिड़की खोली तो महिला ने उसे गले से पकड़ लिया और लड़के ने उसे डंडे से मारा। इस दौरान महिला ने उसके हाथ से कैश बैग छीन लिया। जब बस चालक बीवबचाव के लिए आया तो लड़के ने बस की चाबी निकाल ली। उसके उपरांत लड़का व महिला वहां से भाग गए।
पुलिस ने मुकेश कुमार की शिकायत पर पलविन्द्र सिंह व चंचला देवी निवासी अभयपुर के विरुद्ध पुलिस थाना गगरेट में मामला दर्ज किया है। एसपी ऊना राकेश सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here