बिलासपुर : कुनाला में पर्यटकों से भरी बस पलटी, एक की मौत, 41 घायल

Edited By Vijay, Updated: 03 Mar, 2023 04:56 PM

bus accident in bilaspur

बिलासपुर जिला के तहत लखनपुर के पास कुनाला में छात्राओं से भरी निजी कंपनी की एक बोल्वो बस (एचआर 38एबी- 0007) राष्ट्रीय उच्च मार्ग-105 पर पलट गई। इस हादसे में राजस्थान-जयपुर की एक 22 वर्षीय छात्रा कौषंगी आर्य की मौके पर मौत हो गई जबकि 41 अन्य घायल हो...

बिलासपुर (राम सिंह): बिलासपुर जिला के तहत लखनपुर के पास कुनाला में छात्राओं से भरी निजी कंपनी की एक बोल्वो बस (एचआर 38एबी- 0007) राष्ट्रीय उच्च मार्ग-105 पर पलट गई। इस हादसे में राजस्थान-जयपुर की एक 22 वर्षीय छात्रा कौषंगी आर्य की मौके पर मौत हो गई जबकि 41 अन्य घायल हो गए। हादसे में गंभीर रूप से घायल केरल की 20 वर्षीय छात्रा स्वेता पुत्री गोपीनाथ (मंगड़-केरला) को क्षेत्रीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया है जबकि शेष सभी घायलों का क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में उपचार चल रहा है। सूचना के अनुसार यह 41 सीटर बस रात्रि के समय दिल्ली से मनाली के लिए रवाना हुई थी, जिसमें कमला नेहरू काॅलेज (दिल्ली) की छात्राएं व स्टाफ सवार था जो देश के विभिन्न राज्यों से संबंधित हैं। पुलिस ने मोबाइल नंबर लेकर सभी घायलों के परिजनों व काॅलेज को इस घटना की सूचना दे दी है।
PunjabKesari

पूर्व विधायक ने अस्पताल पहुंचकर जाना घायलों का कुशलक्षेम
दुर्घटना की सूचना मिलते ही डीसी बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक, एसपी बिलासपुर कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन, एसडीएम सदर अभिषेक गर्ग, एएसपी राजेंद्र जसवाल, एसएचओ सदर भूपेंद्र ठाकुर सहित चिकित्सा अधीक्षक संजीव वर्मा बचाव दल के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंंच गए। सभी घायलों को एंबुलैंस से तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां संजीव वर्मा के नेतृत्व में अस्पताल के सभी प्रभागों के डाॅक्टर मेडिकल उपचार देने में जुट गए। चिकित्सा अधीक्षक संजीव वर्मा ने बताया कि जो लड़की पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रैफर की गई है उसकी समय पर उपचार मिलने के कारण हालत स्थिर है। वहीं पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचकर सभी घायल बच्चों का कुशलक्षेम पूछा और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
PunjabKesari

हादसे में ये हुए घायल
घायल छात्राओं में आस्था शारदा पुत्री पंकज शारदा (जयपुर-राजस्थान ), अंशिका श्रीवासत्व पुत्री प्रबोध चंद्र ( गाजियाबाद-यूपी ), ऐश्वर्या मदनमोहन पुत्री वीएल मदन मोहन (उसांत कुंज), अदिति बाजपाई पुत्री अमित बाजपाई (गाजियाबाद-यूपी), दीक्षिता नवाणी पुत्री आरएन नवाणी (नई दिल्ली), जोमाल के जौली पुत्री जौली ओके (त्रियूंलनोंपुरम-कड़ोवंका श्रीनगर), शिवानी रावत पुत्री गजेंद्र सिंह रावत (नई दिल्ली), दीक्षा पुत्री स्वर्गीय सुनील कुमार, समृद्धि अग्रवाल, रिया शर्मा पुत्री अश्विनी शर्मा (नई दिल्ली), मानया पुत्री आशीष अरोड़ा (नई दिल्ली), हरिमन पुत्री मनलीज सिंह (नोयडा-दिल्ली), अपेक्षा पुत्री अनुज थुपियाल (गुरुग्राम-हरियाणा), मेरीन तरेसा आलेक्स पुत्री आलेक्ष वारघेश (त्रिवेन्द्रम ), जानवी सहगल पुत्री संजय सहगल (नोयडा-दिल्ली), अभिषेक, अनुराग पुत्र विवेक (नोयडा-37), तुषार सिंह पुत्र संदीप कुमार चौधरी (नई दिल्ली), डिंपल, टौंसी दुगल, हरसिमरन सिंह पुत्र दिलबाग सिंह (नोयडा-यूपी), नवया यादव पुत्री रतन सिंह यादव ( द्वारका-नई दिल्ली ), तान्या पाटीदार पुत्री पंकज पाटीदार (इंदौर- मध्यप्रदेश), पारखी पुत्री संजीव कुमार सेठी (नई दिल्ली), तविशी सिंह पुत्री हरेश सिंह (जम्मू), समीरा स्फीजा पुत्री दिनेश सफिजा, दीक्षा पुत्री सुनील कुमार (छत्रपुर-दिल्ली), अभिषेक पुत्र हरिचंद (गीता कालोनी-दिल्ली), पलक मोदी पुत्री विपन (गुड़गांव), रेश्मा पुत्री जयचंद, अरमान पुत्र विवेक क्वात्रा (नोयडा), किरण यादव पुत्री कृष्ण पाल यादव (यूपी), अनुष्ठा पुत्री अनिल आचार्य, उमामा इब्तिहाल गुलजार पुत्री गुलजार अहमद (दिल्ली) और शिरया शिव कुमार अगेश्वर (नोयडा) शामिल हैं जबकि 2 लड़कियों कनिका (जयपुर) और विधि (दिल्ली) को तत्काल एम्स कोठीपुरा में दाखिल करवाया गया है।

बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज
घटनास्थल का निरीक्षण करने से ऐसा लगता है कि यह पर्यटक बोल्वो बस तेजी से दौड़ाई जा रही थी और इस मोड़ पर पहुंचते ही चालक ने बस पर से अपना नियंत्रण खो दिया और यह दुर्घटना हो गई। एएसपी बिलासपुर राजेंद्र जसवाल ने बताया कि बस के चालक मनीष के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 279 और 337 के अधीन एफआईआर दर्ज कर ली गई है जबकि जांच जारी है।

बस में सवार थे 44 लोग, 2 को नहीं आई चोट
एसडीएम सदर अभिषेक गर्ग ने बताया कि इस बस में स्टाफ सहित कुल 44 लोग सवार थे, जिनमें से 39 घायलों काे उपचार के क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर लाया गया। यहां से एक गंभीर रूप से घायल युवती को पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया है जबकि 2 को कोई चोटें नहीं आई हैं।  इसके अलावा 2 घायलों को एम्स कोठीपुरा में दाखिल करवाया गया है। जिला प्रशासन की ओर से घायलों को फौरी राहत के रूप में 2 लाख 2 हजार रुपए की राशि प्रदान की गई है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

India

Australia

Match will be start at 22 Mar,2023 03:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!