Edited By Vijay, Updated: 06 Dec, 2025 01:03 PM

कांगड़ा जिले के ज्वालामुखी उपमंडल की होनहार बेटी और राजकीय महाविद्यालय ज्वालामुखी की छात्रा वंशिका गोस्वामी ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए एक बार फिर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
ज्वालामुखी/कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के ज्वालामुखी उपमंडल की होनहार बेटी और राजकीय महाविद्यालय ज्वालामुखी की छात्रा वंशिका गोस्वामी ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए एक बार फिर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। वंशिका ने राजस्थान के भारतगढ़ में आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की बॉक्सिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मैडल रजत पदक पर कब्जा जमाया है।
पिता ने बेटी की उपलब्धि पर जताई खुशी
वंशिका की इस उपलब्धि पर उनके पिता शशि गोस्वामी ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता राजस्थान के भारतगढ़ में संपन्न हुई, जहां वंशिका ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी टक्कर देते हुए फाइनल तक का सफर तय किया और सिल्वर मैडल अपने नाम किया। बेटी की इस जीत से पूरा परिवार और ज्वालामुखी क्षेत्र गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
पहले भी जीत चुकी हैं कई खिताब
यह पहला मौका नहीं है जब वंशिका ने बॉक्सिंग रिंग में अपना दम दिखाया है। इससे पूर्व भी वह राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की कई प्रतियोगिताओं में खिताब जीत चुकी हैं। उनकी खेल प्रतिभा को देखते हुए स्थानीय विधायक संजय रतन ने उन्हें पूर्व में सम्मानित भी किया था और मुख्यमंत्री से भी विशेष सम्मान दिलवाने का आश्वासन दिया था।
विधायक ने दी बधाई, लोगों ने की सम्मान की मांग
वंशिका की इस सफलता पर ज्वालामुखी के विधायक संजय रतन ने वंशिका, उनके पिता शशि गोस्वामी और पूरे परिवार को हार्दिक बधाई दी है। वहीं, स्थानीय लोगों ने प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मांग की है कि ज्वालामुखी की इस प्रतिभावान बेटी को उचित मान-सम्मान मिलना चाहिए, ताकि वह भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन कर सके।