Edited By Kuldeep, Updated: 20 Jan, 2025 06:43 PM
जिला पुलिस बद्दी ने जबरन मारपीट कर अपने खाते में पैसे डलवाने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गत दिनों काठा में 2 अज्ञात लड़कों द्वारा एक व्यक्ति से मारपीट कर जबरन खाते से 11,580 रुपए ट्रांसफर करने का मामला गत दिनों सामने आया था।
बद्दी (ठाकुर): जिला पुलिस बद्दी ने जबरन मारपीट कर अपने खाते में पैसे डलवाने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गत दिनों काठा में 2 अज्ञात लड़कों द्वारा एक व्यक्ति से मारपीट कर जबरन खाते से 11,580 रुपए ट्रांसफर करने का मामला गत दिनों सामने आया था। थाना बद्दी में मुकेश पुत्र चुनबाद निवासी गांव टटीहरा डा. व थाना भरतकूट तहसील करवी जिला चित्रकूट उत्तर प्रदेश हाल किराएदार श्याम लाल चन्देल भटोलीकलां बद्दी ने शिकायत करवाई कि 9 जनवरी को काठा में ढाबे के नजदीक 2 अज्ञात लड़कों ने इसे रोककर मारपीट करके जबरदस्ती इसके खाते से 11,580 रुपए ट्रांसफर करवा लिए थे। वहीं 17 जनवरी को थाना बद्दी में एक और शिकायत दिनेश कुमार पुत्र किशोरी लाल निवासी गांव अलमी डा. कुन्देल जिला चम्बा ने शिकायत दर्ज करवाई कि 16 जनवरी को सिक्का होटल के नजदीक अज्ञात व्यक्तियों द्वारा इसे रोककर तथा इसके साथ मारपीट करके जबरदस्ती इसके खाते से 35,000 रुपए ट्रांसफर करवाए गए।
इस पर बद्दी पुलिस ने विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामले दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। इन प्रकरणों में बद्दी पुलिस ने जांच करते हुए अलग-अलग तरीकों से, जैसे बैंक अकाऊंट एनालिसिस और सीसीटीवी फुटेज की जांच व अपने कुशल और तकनीकी आधारित प्रयासों के चलते 2 आरोपियों परमजीत सिंह (23) पुत्र महेंद्र सिंह निवासी गांव तोंसा, डा. माजरा तहसील बलाचौर जिला नवांशहर, पंजाब और राहुल सिंह (19) पुत्र महेंद्र सिंह गांव निवासी गांव तोंसा, डा. माजरा तहसील बलाचौर जिला नवांशहर, पंजाब को गिरफ्तार किया है। पुष्टि करते हुए एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि बद्दी पुलिस आम नागरिकों को आश्वस्त करती है कि कानून का पालन सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है। असामाजिक गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।