Mandi: ब्यास नदी में गिरी महिला का पंडोह डैम से बरामद हुआ शव

Edited By Jyoti M, Updated: 29 May, 2025 04:42 PM

body of woman who fell into beas river recovered

गवाई के पास 18 मई को घास काटते वक्त ब्यास नदी में गिरी महिला का शव पंडोह डैम से बरामद हुआ। जानकारी देते हुए पुलिस चौकी पंडोह के प्रभारी अनिल कटोच नें बताया कि पंडोह डैम पर तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने महिला के शव को देखा तो तुरंत इसकी सूचना पंडोह...

पंडोह (विशाल): नगवाई के पास 18 मई को घास काटते वक्त ब्यास नदी में गिरी महिला का शव पंडोह डैम से बरामद हुआ। जानकारी देते हुए पुलिस चौकी पंडोह के प्रभारी अनिल कटोच नें बताया कि पंडोह डैम पर तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने महिला के शव को देखा तो तुरंत इसकी सूचना पंडोह पुलिस चौकी को दी।

पंडोह पुलिस चौकी और मंडी सदर थाना की टीम एसडीआरएफ के साथ मौके पर पहुंची और पंडोह डैम सिक्योरिटी में तैनात सीआईएसएफ के जवानों के साथ मिलकर महिला के शव को कड़ी मशक्त के बाद पानी से बाहर निकाला। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम और शिनाख्त के लिए जोनल हास्पिटल मंडी भेजा गया और आसपास के थानों को इसकी सूचना दी गई। भुंतर थाना से ज्ञात हुआ कि एक महिला बीती 18 मई को ब्यास नदी में गिर गई थी, जिसके आधार पर इस महिला के परिजनों को शिनाख्त के लिए जोनल हास्पिटल मंडी लाया गया।

महिला के बेटे रविंद्र सिंह ने शव की शिनाख्त की। शव की पहचान 55 वर्षीय मीरा देवी पत्नी स्व. लुदर चंद निवासी गांव थरास डाकघर हुरला तहसील भुंतर जिला कुल्लू के रूप में हुई है। यह महिला बीती 18 मई को घास काटते वक्त ब्यास नदी में जा गिरी थी। महिला के परिजनों ने इस संदर्भ में भुंतर थाना में शिकायत भी दर्ज करवाई थी। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शव की शिनाख्त करने और पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!