Edited By Jyoti M, Updated: 24 Apr, 2025 11:29 AM

जिला के रामपुर उपमंडल की पुलिस चौकी तकलेच के तहत एक व्यक्ति का संदिग्धावस्था में पुलिस ने शव बरामद किया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ली लिया है। जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि गांव कूहल पटैना सड़क के साथ एक...
शिमला (संतोष): जिला के रामपुर उपमंडल की पुलिस चौकी तकलेच के तहत एक व्यक्ति का संदिग्धावस्था में पुलिस ने शव बरामद किया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ली लिया है। जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि गांव कूहल पटैना सड़क के साथ एक व्यक्ति मृत अवस्था में पडा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया गया कि पटैना सड़क पर एक रेत से लदा टिप्पर (नंबर-एच.पी.92ए.6667) खड़ा था, जिसके पीछे सड़क पर एक व्यक्ति मृत पडा था। उसके शरीर का निरीक्षण किया गया, जिसके शरीर में कोई भी चोट नहीं थी।
उस व्यक्ति का नाम ब पता मालूम किया गाया, जिसका नाम गोपाल सिंह पुत्र सुरमू निवासी गांव काफी डाकखाना धार गौड़ा तहसील रामपुर जिला शिमला पाया गया है। प्रारम्भिक जांच में पाया गया कि यह गांव पटैना जा रहा था कि रास्ते में इसे कुछ चक्कर जैसा आया, जिसके चलते इसकी मौत हो गई है। पुलिस ने बीएनएस की धारा 194 के तहत कार्रवाई अमल में लाई और मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा देह परिजनों को सौंप दी है।