Shimla: तकलेच में संदिग्धावस्था में मिला व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस

Edited By Jyoti M, Updated: 24 Apr, 2025 11:29 AM

body of a person found in suspicious condition in taklech

जिला के रामपुर उपमंडल की पुलिस चौकी तकलेच के तहत एक व्यक्ति का संदिग्धावस्था में पुलिस ने शव बरामद किया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ली लिया है। जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि गांव कूहल पटैना सड़क के साथ एक...

शिमला (संतोष): जिला के रामपुर उपमंडल की पुलिस चौकी तकलेच के तहत एक व्यक्ति का संदिग्धावस्था में पुलिस ने शव बरामद किया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ली लिया है। जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि गांव कूहल पटैना सड़क के साथ एक व्यक्ति मृत अवस्था में ‌पडा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया गया कि पटैना सड़क पर एक रेत से लदा टिप्पर (नंबर-एच.पी.92ए.6667) खड़ा था, जिसके पीछे सड़क पर एक व्यक्ति मृत पडा था। उसके शरीर का निरीक्षण किया गया, जिसके शरीर में कोई भी चोट नहीं थी।

उस व्यक्ति का नाम ब पता मालूम किया गाया, जिसका नाम गोपाल सिंह पुत्र सुरमू निवासी गांव काफी डाकखाना धार गौड़ा तहसील रामपुर जिला शिमला पाया गया है। प्रारम्भिक जांच में पाया गया कि यह गांव पटैना जा रहा था कि रास्ते में इसे कुछ चक्कर जैसा आया, जिसके चलते इसकी मौत हो गई है। पुलिस ने बीएनएस की धारा 194 के तहत कार्रवाई अमल में लाई और मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा देह परिजनों को सौंप दी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!