मिशन रिपीट और 3 उपचुनावों में जीत के लिए पंच परमेश्वर सम्मेलन करेगी भाजपा

Edited By Vijay, Updated: 01 Jul, 2021 12:22 AM

bjp will organize panch parmeshwar sammelan

मिशन रिपीट और 3 उपचुनावों में जीत दर्ज करने के लिए हिमाचल प्रदेश भाजपा पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ संवाद करके उनको अपने साथ जोडऩे का प्रयास करेगी। इसके लिए प्रदेश भर में पंच परमेश्वर सम्मेलनों का आयोजन होगा, जिसमें...

शिमला (कुलदीप): मिशन रिपीट और 3 उपचुनावों में जीत दर्ज करने के लिए हिमाचल प्रदेश भाजपा पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ संवाद करके उनको अपने साथ जोडऩे का प्रयास करेगी। इसके लिए प्रदेश भर में पंच परमेश्वर सम्मेलनों का आयोजन होगा, जिसमें निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से पार्टी संवाद स्थापित करके उनको अपने साथ जोडऩे का प्रयास करेगी। हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप की अध्यक्षता में यहां आयोजित प्रदेश कार्यसमिति सैमी वर्चुअल बैठक में यह निर्णय लिया गया।

कार्यसमिति बैठक में हुए 4 सत्र

प्रदेश कार्यसमिति बैठक में 4 सत्र हुए, जिसमें पहले सत्र को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, दूसरे सत्र को प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, तीसरे सत्र को प्रदेश महामंत्री संगठन पवन राणा तथा चौथे सत्र को कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने संबोधित किया। भाजपा के उत्तर क्षेत्र प्रभारी सौदान सिंह, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह-प्रभारी संजय टंडन, केंद्रीय वित्त एवं कार्पाेरेट राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार एवं प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने भी वर्चुअल माध्यम से बैठक में भाग लिया।

जिलों के प्रभारी बनाए मंत्री लेंगे जिला व मंडल स्तर पर बैठकें

बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी जिलों का प्रभार देखने वाले मंत्री जिला व मंडल स्तर पर बैठकें लेंगे। इसके अलावा मोर्चों एवं प्रकोष्ठों के प्रशिक्षण का कार्य किया जाएगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि बूथ व पन्ना प्रमुख बनाने के बाद भाजपा अब पन्ना प्रमुख स्तर पर 2 सदस्यीय कमेटी को गठित करेगी।

लोक गायक करनैल राणा भाजपा में शामिल

कार्यसमिति बैठक के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप की मौजूदगी में ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र से संबंध रखने वाले लोक गायक करनैल राणा ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। वन मंत्री राकेश पठानिया, संगठनात्मक जिला देहरा के अध्यक्ष संजीव शर्मा एवं पूर्व मंत्री रविंद्र सिंह रवि भी इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यसमिति बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने प्रस्तुत किया गया, जिसका अनुमोदन प्रदेश उपाध्यक्ष धनेश्वरी ठाकुर एवं प्रदेश सचिव विशाल चौहान ने किया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!