Edited By Kuldeep, Updated: 25 May, 2025 07:49 PM

जिला मुक्त कारागार जबली-बिलासपुर में रविवार को बंंदियों ने भूख हड़ताल शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि जेल के करीब 70 बंदियों ने जेल प्रशासन पर बार-बार तलाशी के नाम पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए खाना नहीं खाने की चेतावनी दी।
बिलासपुर (बंशीधर): जिला मुक्त कारागार जबली-बिलासपुर में रविवार को बंंदियों ने भूख हड़ताल शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि जेल के करीब 70 बंदियों ने जेल प्रशासन पर बार-बार तलाशी के नाम पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए खाना नहीं खाने की चेतावनी दी। बंदियों द्वारा अचानक खाना न खाने की चेतावनी के बाद जेल प्रशासन सकते में आ गया। जानकारी के अनुसार जेल में वर्तमान में करीब 160 बंदी व कैदी हैं। जेल प्रशासन द्वारा समय-समय पर तलाशी अभियान चलाया जाता है, ताकि किसी भी प्रकार की अवांछित वस्तु भीतर न पहुंच सके। रविवार सुबह जब जेल प्रशासन ने तलाशी अभियान शुरू किया तो कुछ कैदियों ने इसका विरोध करते हुए कहा कि वे भी इंसान हैं और उनके भी अधिकार हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि बार-बार की तलाशी से उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है। कैदियों ने चेतावनी दी कि यदि यह प्रक्रिया बंद नहीं की गई तो वे सामूहिक रूप से भोजन का बहिष्कार करेंगे और इसके परिणामों की जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। यह विवाद सुबह से शुरू होकर दोपहर तक चला, जिसके बाद जेल प्रशासन द्वारा सूझबूझ से काम लेकर स्थिति को संभाला गया। बता दें कि जेल के भीतर कई घटनाएं घट चुकी हैं, जिससे जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लग चुके हैं। कुछ महीने पूर्व जेल की दीवार के भीतर बीड़ी, सिगरेट और तंबाकू और अन्य नशीली वस्तुएं फैंकने जैसी घटना भी सीसीटीवी कैमरों में रिकार्ड हुई थी, लेकिन अंधेरे के कारण दोषियों की पहचान नहीं हो सकी थी।
इतना ही नहीं, करीब 2 सप्ताह पहले बंदी सौरभ पटियाल उर्फ फांदी और उसके साथियों ने जेल में एक अन्य कैदी के साथ मारपीट की थी, जिस पर सदर थाना में मामला दर्ज किया गया था। उसके बाद जेल प्रशासन ने पुलिस विभाग से जबली क्षेत्र और जेल परिसर के आसपास गश्त बढ़ाने की मांग की थी।जेल उपाधीक्षक भूपिंदर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि कुछ कैदियों ने तलाशी को लेकर विरोध जताया था, लेकिन मामला बातचीत के जरिए सुलझा लिया गया। उन्होंने बताया कि जेल प्रशासन जेल नियमों को लेकर किसी प्रकार का समझौता नहीं करेगा।