Edited By Jyoti M, Updated: 18 Nov, 2024 12:04 PM
घुमारवीं उपमंडल के अंतर्गत आने वाले निहारी चौक में एक व्यक्ति पर रंगड़ों ने हमला कर दिया जिससे एक व्यक्ति को रंगड़ों के काटने से अभी तक उपचार लेना पड़ रहा है।
भराड़ी, (राकेश): घुमारवीं उपमंडल के अंतर्गत आने वाले निहारी चौक में एक व्यक्ति पर रंगड़ों ने हमला कर दिया जिससे एक व्यक्ति को रंगड़ों के काटने से अभी तक उपचार लेना पड़ रहा है।
बता दें, नैशनल हाईवे-103 शिमला- मटौर पर एक व्यक्ति सुबह के समय हमीरपुर की तरफ से आया और उसे बरठीं की तरफ जाना था, जिसके लिए वह निहारी चौक पर अपनी पत्नी के साथ वहां उतरा और निहारी चौक के पास बनी वर्षाशालिका में अपनी पत्नी के साथ बरठीं जाने वाली बस का इंतजार कर रहा था कि अचानक से रंगड़ों ने उस पर हमला कर दिया।
रंगड़ इतने ज्यादा थे कि वहां पर बैठी और सवारियां भी इधर-उधर भागने लगीं और एकदम से चौक पर अफरा- तफरी मच गई, बसों का इंतजार कर रहे लोग रंगड़ों से बचने के लिए दुकानों व इधर-उधर छिप रहे थे। वहीं इस व्यक्ति पर रंगड़ों के झुंड ने एक साथ हमला कर दिया, ये उनको हटाता रहा लेकिन रंगड़ों ने काफी संख्या में उसे काट भी लिया।
वहीं निहारी चौक पर स्थित निजी मैडीकल दुकान पर उसका प्राथमिक उपचार करवाया गया, उसके बाद व्यक्ति अस्पताल में उपचार ले रहा है। वहीं स्थानीय लोगों सुमन, अंकित, सुनील दत्त, साहिल, राजेश आदि ने बताया कि यहां पर पेड़ पर रंगड़ों का झुंड घर बनाकर रहता है, जो आए दिन ऐसे हमला करते रहते हैं। उन्होंने विभाग से इन्हें पेड़ पर से हटाने की मांग की है ताकि राहगीर इनकी चपेट में न आएं।
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here