Edited By Vijay, Updated: 16 Mar, 2025 12:56 PM

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में पूर्व विधायक पर फायरिंग करने वाले आरोपियों को ढूंढने के लिए कमर कस ली है। एसआईटी के गठन के बाद इस पर तेजी से काम किया जा रहा है। इसी बीच हमलावरों की संभावित तस्वीरें भी सामने आई हैं।
बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला में पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर फायरिंग करने वाले आरोपियों को ढूंढने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। एसआईटी के गठन के बाद इस पर तेजी से काम किया जा रहा है। इसी बीच हमलावरों की संभावित तस्वीरें भी सामने आई हैं। वहीं 2 आरोपियों का एक इंस्टा वीडियो भी सामने आया है जोकि हरियाणा के रोहतक जिला के एक गांव के रहने वाले हैं और दोनों पहलवान बताए जा रहे हैं। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन पुलिस को आशंका है कि इन्हीं ने पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर गोलियां चलाई थीं। पुलिस की टीमें इन्हें ढूंढने में जुटी हैं। वहीं, हमलावरों की एक सीसीटीवी फुटेज भी मिली है, जिसमें वे आते और वारदात को अंजाम देने के बाद जाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
वहीं पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को डिटेन किया है, जिनमें से 3 को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान रोहित कुमार राणा (29) पुत्र गुरपाल सिंह निवासी गांव धारोट, डाकघर लखानू, तहसील श्रीनयनादेवी जी, जिला बिलासपुर, मंजीत सिंह नड्डा (33) पुत्र नंदलाल ठाकुर निवासी गांव व डाकघर बिनौला, तहसील सदर, जिला बिलासपुर और रितेश शर्मा उर्फ रिशु (24) पुत्र राजकुमार निवासी गांव व डाकघर रोहिन, तहसील घुमारवीं, जिला बिलासपुर के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि आरोपियों के पास से अवैध हथियार भी बरामद हुए हैं।
बता दें कि शुक्रवार को होली के दिन कांग्रेस के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर जब अपने आवास में मौजूद थे तो उसी दौरान हमलावरों ने उन पर गोलियां बरसाईं। हमलावरों ने इस दौरान 22 से 24 राऊंड फायर किए। इस दौरान एक गोली बंबर ठाकुर को बाईं टांग में लगी जबकि दो गोलियां उनकी सुरक्षा में तैनात पीएसओ संजीव कुमार को (एक गोली पेट के पास और दूसरी गोली टांग में) लगीं। इसके बाद बंबर ठाकुर को इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला और पीएसओ को एम्स बिलासपुर में भर्ती किया, जहां उनको उपचार दिया गया। मामले को लेकर डीआईजी सैंट्रल रेंज सौम्या के नेतृत्व में गठित एसआईटी पूरे मामले की जांच कर रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here