Edited By Kuldeep, Updated: 14 Jul, 2025 10:16 PM

चीन में होने वाली यूथ एशियन हैंडबाल चैंपियनशिप में जानी वाली भारत की लड़कियों की टीम में हिमाचल की 7 खिलाड़ियों का चयन हुआ है।
बिलासपुर: चीन में होने वाली यूथ एशियन हैंडबाल चैंपियनशिप में जानी वाली भारत की लड़कियों की टीम में हिमाचल की 7 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। ध्यान देने वाली बात यह है कि हिमाचल की ये सातों खिलाड़ी बिलासपुर की मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी की प्रशिक्षु खिलाड़ी हैं। यह चैंपियनशिप 18 से 27 जुलाई तक होगी। हिमाचल के लिए बड़े गौरव की बात यह भी है कि भारत की इस हैंडबाल टीम की कप्तानी भी हिमाचल की ही खिलाड़ी कनिष्का करेगी।
वहीं हिमाचल की इन 7 खिलाड़ियों में हैंडबाल नर्सरी मोरसिंघी की कनिष्का, नेहा चौहान, गरिमा, मुस्कान, शिक्षा, ऋद्धिमा व शिवानी शामिल हैं। हैंडबाल नर्सरी की संचालिका व हैंडबाल कोच स्नेहलता ने बताया कि भारत की इस हैंडबाल टीम के साथ हैड कोच सचिन चौधरी, मनीषा बिनॉय, नवीन पूनिया व फिजियोथैरेपिस्ट मोनिका भी चीन जा रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि हिमाचल की ये हैंडबाल खिलाड़ी चीन में अपनी प्रतिभा की छाप छोड़ने में सफल होंगी।