Edited By Kuldeep, Updated: 11 Mar, 2025 05:50 PM

बुजुर्ग और अनपढ़ लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर उनके खाते से पैसे निकालने वाला गिरोह हिमाचल प्रदेश में सक्रिय है और लोग उनकी ठगी का शिकार होते जा रहे हैं।
बिझड़ी (सुभाष): बुजुर्ग और अनपढ़ लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर उनके खाते से पैसे निकालने वाला गिरोह हिमाचल प्रदेश में सक्रिय है और लोग उनकी ठगी का शिकार होते जा रहे हैं। ऐसी ही एक घटना मैहरे बाजार में एक एटीएम से पैसे निकालने वाले बुजुर्ग के साथ घटी है। जानकारी के अनुसार बुजुर्ग अपनी पैंशन के पैसे निकालने एटीएम में पहुंचा और उसने अपने कार्ड से पैसे निकालने का प्रयास किया, लेकिन पैसे नहीं निकले। उसी समय 2-3 शातिर एटीएम में घुसे और बुजुर्ग से पूछा क्या बात है। बुजुर्ग ने उन्हें बताया कि एटीएम से पैसे नहीं निकल रहे हैं ताे शातिरों ने कहा कि हम ट्राई करते हैं।
इसी बीच शातिरों ने पिन नम्बर की जानकारी हासिल कर कार्ड को भी बदल दिया। शातिरों ने फिर बड़सर जाकर एटीएम से बुजुर्ग के खाते से 50 हजार उड़ा लिए।एसएमएस के माध्यम से जैसे ही बुजुर्ग को पैसे निकालने की सूचना मिली है तो वह हैरान हो गए। बैंक में इसकी सूचना देने के बाद जब बुजुर्ग बड़सर थाना में शिकायत दर्ज करवाने जा रहे थे, तो रास्ते में ही दिल का दौरा पड़ने से उनकी मृत्यु हो गई। बाद में उनकी किसी रिश्तेदार ने बड़सर थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
किसी भी परिस्थिति में अपना एटीएम कार्ड पिन न करें सांझा
इस संदर्भ में डीएसपी बड़सर लालमन शर्मा का कहना है कि धोखाधड़ी की शिकायत मिलने पर मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है। एटीएम के अंदर लगे सीसीटीवी की फुटेज को बैंक के माध्यम से खंगाला जा रहा है। आगामी अन्वेषण कार्य जारी है। इसके साथ ही उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया है कि सतर्क रहें और अपना ओटीपी तथा एटीएम कार्ड पिन नम्बर तथा बैंक से संबंधित कोई जानकारी किसी से सांझा न करें।