Edited By Kuldeep, Updated: 04 Nov, 2024 12:03 PM
हमीरपुर-बिलासपुर सीमा पर शुक्कर खड्ड के किनारे एक स्टोन क्रशर पर काम करने वाले प्रवासियों की झुग्गियों में देर रात आग लगने से लगभग 10 झुग्गियां राख हो गईं।
बिझड़ी (सुभाष): हमीरपुर-बिलासपुर सीमा पर शुक्कर खड्ड के किनारे एक स्टोन क्रशर पर काम करने वाले प्रवासियों की झुग्गियों में देर रात आग लगने से लगभग 10 झुग्गियां राख हो गईं। आग इतनी भयानक थी कि झुग्गियों के अंदर रखी नकदी, कपड़े और अन्य सामान आग की भेंट चढ़ गया। विदित रहे कि स्टोन क्रशर पर मजदूरी का काम कर रहे इन प्रवासियों ने खड्ड के किनारे घास और बांस से रहने के लिए झुग्गियां बना रखी हैं। झोंपड़ियाें के पूरी तरह से राख हो जाने से प्रवासी लोग अपने बच्चों सहित खड्ड के किनारे खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गए हैं।
लोगों ने बिलासपुर प्रशासन से इन प्रवासी मजदूरों की इस आपदा की घड़ी में मदद करने की गुहार लगाई है। विकास खंड बिझड़ी के शिवा युवा मंडल जांगली के युवकों ने अग्निकांड से बेघर हुए प्रवासियों को राशन, वस्त्र और नकद राशि देकर मदद की। युवा मंडल के प्रधान कपिल ने बताया कि युवा मंडल के सदस्यों ने अपने गांव से राशन, पहनने के वस्त्र और अन्य सामान इकट्ठा कर तथा अपनी तरफ से 3,000 रुपए पीड़ितों को दिए हैं।