Edited By Kuldeep, Updated: 25 Jan, 2025 05:54 PM
उपमंडल भोरंज की ग्राम पंचायत पलपल के गांव बैलग में एक पशुशाला जलकर राख हो गई। मिली जानकारी के अनुसार ज्ञानो देवी पत्नी गंगा राम निवासी बैलग डाकघर जीजवीं की पशुशाला जोकि रिहायशी मकान के साथ थी, शनिवार को राख हो गई।
भोरंज (रवि): उपमंडल भोरंज की ग्राम पंचायत पलपल के गांव बैलग में एक पशुशाला जलकर राख हो गई। मिली जानकारी के अनुसार ज्ञानो देवी पत्नी गंगा राम निवासी बैलग डाकघर जीजवीं की पशुशाला जोकि रिहायशी मकान के साथ थी, शनिवार को राख हो गई। पशुशाला से निकलते धुएं को देखकर स्थानीय लोगों, पुलिस व दमकल चौकी की टीम ने मौके पर पहुंच कर पशुशाला में लगी आग बुझाई।