Edited By Vijay, Updated: 10 Apr, 2025 09:56 PM

चम्बा-तीसा मार्ग पर राजपुरा के पास बाइक की चपेट में आने से लाेक निर्माण विभाग के कर्मचारी की मौत हो गई है।
चम्बा (काकू): चम्बा-तीसा मार्ग पर राजपुरा के पास बाइक की चपेट में आने से लाेक निर्माण विभाग के कर्मचारी की मौत हो गई है। कर्मचारी की पहचान जगदीश पुत्र चतरो निवासी गांव गांव दुमाला डाकघर सरोल तहसील व जिला चम्बा के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर बाइक चालक को हिरासत में ले लिया है। लोक निर्माण विभाग का बेलदार जगदीश राजपुरा के पास सड़क किनारे काम कर रहा था।
इस दौरान जिला मुख्यालय से पुखरी की तरफ जा रहे बाइक चालक ने बेलदार को टक्कर मार दी। टक्कर से कर्मचारी जगदीश वहीं पर गिर गया। इस घटना के बाद वहां से वाहनों के माध्यम से गुजर रहे काफी लोग इकट्ठे हो गए। घायल जगदीश को गाड़ी के माध्यम से मैडीकल कालेज चम्बा लाया गया, लेकिन वहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने परिजनों के बयान दर्ज किए। एस.पी. अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने बाइक चालक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।