Edited By Kuldeep, Updated: 15 Mar, 2025 09:53 PM

आरपीएफ कांस्टेबल के पेपर में धोखाधड़ी की नीयत से अंडरवियर में इलैक्ट्रॉनिक डिवाइस छिपाकर लाने के मामले में गिरफ्तार चारों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की ज्यूडीशियल कस्टडी में भेज दिया गया।
बीबीएन (शेर सिंह): आरपीएफ कांस्टेबल के पेपर में धोखाधड़ी की नीयत से अंडरवियर में इलैक्ट्रॉनिक डिवाइस छिपाकर लाने के मामले में गिरफ्तार चारों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की ज्यूडीशियल कस्टडी में भेज दिया गया। पुलिस जांच में सामने आया है कि एक आरोपी इलैक्ट्रॉनिक डिवाइस को दिल्ली से लाया था और पहले उसने यह डिवाइस अपने साथी को प्रयोग करने को दिया था और फिर स्वयं प्रयोग करना था, क्योंकि उसका पेपर बाद में था। पुलिस इस मामले में आरोपियों के सम्पर्क में रहे कुछ लोगों से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस मामले में कोई वित्तीय लेन-देन तो नहीं हुआ और यह प्लान आरोपियों ने स्वयं बनाया था या फिर किसी और ने यह प्लान बनाया था।
गौर रहे कि 6 मार्च को उपकरणों सहित पकड़े गए एक उम्मीदवार की सहायता करने के लिए 3 युवक आए थे, जिन्होंने उम्मीदवार की पेपर करने में हैल्प करनी थी, लेकिन उम्मीदवार पेपर से पहले ही पकड़ा गया था। डीएसपी बद्दी अभिषेक की अगुवाई में एसआईटी की टीम इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा निवासी आरोपी राहुल, विकास, सचिन और रोहित को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की ज्यूडीशियल कस्टडी में भेज दिया है। एएसपी बद्दी अशोक वर्मा से जब इस बारे बात की तो उन्होंने बताया कि पुलिस मामले में जांच कर रही है।