Edited By Kuldeep, Updated: 19 Feb, 2025 04:30 PM

पुलिस थाना बरोटीवाला के तहत अफीम के साथ 2 लोगों को हिरासत में लिया है।
बरोटीवाला (ठाकुर): पुलिस थाना बरोटीवाला के तहत अफीम के साथ 2 लोगों को हिरासत में लिया है। बद्दी पुलिस के स्पैशल सैल एक्स द्वारा झाड़माजरी बस स्टैंड के पास एक बाइक पर बैठे सुधीर कुमार निवासी गांव देहपुर्वा डाकघर व तहसील चचरापुर जिला हरदोई उत्तर प्रदेश, हाल रिहायश बटेड़ और विकास कुमार निवासी गांव व डाकघर बिसारतगंज तहसील आंवला जिला बरेली उत्तर प्रदेश हाल रिहायश वर्धमान चौक बद्दी से 482.890 ग्राम अफीम बरामद कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों आरोपियों को बुधवार को अदालत में पेश किया गया। पुलिस ने जनता से आह्वान किया है कि अवैध मादक पदार्थों व गतिविधियों के बारे में पुलिस को जानकारी दें ताकि इस बुराई को समाज से मिटाया जा सके। एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि की है।