Himachal: कुरियर डिलीवरी कंपनी के ऑफिस में छापा, प्रतिबंधित दवाइयों का जखीरा बरामद

Edited By Vijay, Updated: 03 Aug, 2025 12:39 PM

banned medicines recovered from office of courier delivery company

चम्बा जिले में स्वास्थ्य विभाग और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने मिलकर अवैध रूप से मंगवाई गई दवाइयों का भंडाफोड़ किया। सूचना मिली थी कि कुछ लोगों ने ऑनलाइन प्लेटफाॅर्म के जरिए बड़ी मात्रा में संदिग्ध दवाइयां ऑर्डर की हैं।

चम्बा (काकू): चम्बा जिले में स्वास्थ्य विभाग और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने मिलकर अवैध रूप से मंगवाई गई दवाइयों का भंडाफोड़ किया। सूचना मिली थी कि कुछ लोगों ने ऑनलाइन प्लेटफाॅर्म के जरिए बड़ी मात्रा में संदिग्ध दवाइयां ऑर्डर की हैं। इस पर ड्रग्स इंस्पैक्टर चंबा और कांगड़ा यूनिट की एएनटीएफ टीम ने संयुक्त छापेमारी करते हुए कोटी स्थित कुरियर डिलीवरी कंपनी के ऑफिस में दबिश दी। तलाशी के दौरान माैके से 4000 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल और 490 पैरासिटामोल टैबलेट्स बरामद कीं, जिनकी अनुमानित बाजार कीमत करीब 46,000 रुपए है। इन दवाओं को बिना किसी डॉक्टर की पर्ची और बिना वैध बिल के ऑर्डर किया गया था, जोकि स्पष्ट रूप से ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट, 1940 के नियमों का उल्लंघन है। 

5 अगस्त को काेर्ट में पेश की जाएंगी दवाइयां
कार्रवाई के तहत ड्रग्स कंट्रोल प्रशासन चम्बा ने बरामद सभी दवाइयों को मौके पर ही जब्त कर लिया और मामले में धारा 18(सी) और 18 (बी) के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है। जब्त की गई दवाइयाें को आगामी 5 अगस्त को माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) चंबा की अदालत में पेश किया जाएगा। बता दें कि इतनी बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल का बिना वैध लाइसैंस और पर्चे के ऑर्डर किया जाना स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए खतरा है। फिलहाल यह भी जांच की जा रही है कि यह दवाइयां किस व्यक्ति या समूह द्वारा मंगवाई गई थीं और इनका उद्देश्य क्या था? क्या इनका प्रयोग नशे के लिए किया जाना था या फिर यह किसी और अवैध गतिविधि से जुड़ा मामला है।

कुरियर सर्विस देने वाली कंपनियाें को मेडिसन पार्सल का रखना हाेगा पूरा रिकाॅर्ड 
उधर, स्वास्थ्य विभाग ने चम्बा जिले में सभी कुरियर सर्विस देने वाली कंपनियाें को भी मेडिसन पार्सल का पूरा रिकाॅर्ड रखने के आदेश जारी कर दिए हैं। इसमें पार्सल भेजने व लेने वाले का पूरा ब्यौरा रजिस्टर में दर्ज करना होगा। बिना आधार कार्ड व नाम वैरिफिकेशन के पार्सल डिलीवर नहीं होगा। ड्रग इंस्पैक्टर लवली ठाकुर ने बताया कि जिला चम्बा में 8 कुरियर सर्विस कंपनियाें के 25 स्थानों पर कार्यालय हैं। इन सभी को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं कि जिस किसी का भी पार्सल हो उसे आधार कार्ड चैक करने के बाद ही डिलीवर करें, किसी और के हाथ पार्सल न भेजें। इसके अलावा हर महीने पार्सल का रिकाॅर्ड विभाग को उपलब्ध करवाया जाए। इसमें मेडिसन के कितने पार्सल भेजे और कहां से आए इसकी जानकारी देनी होगी। जरूरत पड़े तो पार्सल लेने वाले की फोटो खींचकर रिकाॅर्ड में रखें। लवली ठाकुर ने बताया कि चम्बा जिले में 5-6 फर्जी पर्चियां मिली हैं। फर्जी क्लीनिक व नकली डॉक्टर के नाम से पर्ची बनाकर बच्चे दवाइयां मंगवा रहे हैं। एक ने तो एक बड़े अस्पताल की फर्जी पर्ची बना दी थी। इन पर्चियों की वैरिफिकेशन हो रही है। जांच के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!