Edited By Kuldeep, Updated: 01 Apr, 2025 04:40 PM

पुलिस ने भटियात के मथोलू गांव में खेत से अफीम के 485 पौधे बरामद किए हैं। दो लोगों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्दमा दर्ज कर लिया है।
बनीखेत (पार्थ): पुलिस ने भटियात के मथोलू गांव में खेत से अफीम के 485 पौधे बरामद किए हैं। दो लोगों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्दमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की पहचान चरण सिंह पुत्र जमीत सिंह और तिलक राज पुत्र जमीत सिंह निवासी गांव मथोलू डाकघर कुड्डी तहसील भटियात जिला चम्बा के रूप में हुई है। चुवाड़ी पुलिस को मथोलू गांव में अफीम की अवैध खेती की गुप्त सूचना मिली थी।
सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने इंस्पैक्टर सरबजीत सिंह की अगुवाई में एचसी हेमराज, एचसी रॉकी कुमार के साथ मथोलू गांव में दबिश दी और आरोपियों की जमीन पर उगी अफीम के 485 पौधे बरामद किए। एसपी अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।