Edited By Kuldeep, Updated: 21 May, 2025 05:26 PM

ग्राम पंचायत धनालग के गांव बल्द्वाड़ा में चाय और मिठाई की दुकान से शराब बरामद हुई है। पुलिस थाना हटली को सूचना मिली थी कि बल्हड़ा गांव में एक दुकान में काफी समय से शराब बेचने का अवैध धंधा किया जा रहा है।
बल्द्वाड़ा: ग्राम पंचायत धनालग के गांव बल्द्वाड़ा में चाय और मिठाई की दुकान से शराब बरामद हुई है। पुलिस थाना हटली को सूचना मिली थी कि बल्हड़ा गांव में एक दुकान में काफी समय से शराब बेचने का अवैध धंधा किया जा रहा है। जब पुलिस ने हेत राम की दुकान में छापा मारा तो वहां 8 पेटी मार्का संतरा ब्रांड अवैध शराब की बरामद की गई। पुलिस थाना हटली में उपरोक्त व्यक्ति के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्दमा दर्ज कर लिया है। मामले की पुष्टि डीएसपी सरकाघाट संजीव गौतम ने की है।