Edited By Kuldeep, Updated: 05 Jan, 2025 06:20 PM
थाना बद्दी के तहत भूड स्थित एक ईंट भट्ठे से 2 युवकों से 6.730 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। जानकारी के अनुसार बद्दी पुलिस के स्पैशल सैल द्वारा पुलिस थाना बद्दी के उपरली भूड में ईंट के भट्ठे के पास चैकिंग के दौरान मोहित पुत्र कुलदीप निवासी गांव बटेड...
बद्दी (ठाकुर): थाना बद्दी के तहत भूड स्थित एक ईंट भट्ठे से 2 युवकों से 6.730 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। जानकारी के अनुसार बद्दी पुलिस के स्पैशल सैल द्वारा पुलिस थाना बद्दी के उपरली भूड में ईंट के भट्ठे के पास चैकिंग के दौरान मोहित पुत्र कुलदीप निवासी गांव बटेड डाकघर बरोटीवाला और मोहित कुमार पुत्र राज किशोर गांव बलयाणा डा. बरोटीवाला से उक्त चिट्टा बरामद किया। एएसपी अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि की है।