Edited By Kuldeep, Updated: 08 Dec, 2024 05:51 PM
पुलिस थाना बद्दी के तहत केवाईसी के नाम पर 96 हजार रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
बद्दी (ठाकुर): पुलिस थाना बद्दी के तहत केवाईसी के नाम पर 96 हजार रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत पर चमन सिंह पुत्र मस्त राम निवासी सुराजमाजरा ने बताया कि बीते दिनों किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा खुद पर एयरटैल कंपनी ऑफिस का बताकर केवाईसी के नाम पर सिम बंद करके अकाऊंट से 96 हजार रुपए की धोखाधड़ी को अंजाम दिया गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। एएसपी अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि की।