फार्मासिस्ट के भरोसे चल रहा आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र मगरू

Edited By prashant sharma, Updated: 08 Apr, 2021 10:45 AM

ayurvedic health center mangru is running on the confidence of the pharmacist

तहसील रक्कड़ की ग्राम पंचायत पुनणी के अंतर्गत राजकीय आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र मगरू में चिकित्सक का पद पिछले करीब 3 वर्ष से रिक्त पड़ा हुआ है तथा आज दिन तक यहां किसी दूसरे चिकित्सक की तैनाती नहीं की गई है।

रक्कड़ (स.ह.) : तहसील रक्कड़ की ग्राम पंचायत पुनणी के अंतर्गत राजकीय आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र मगरू में चिकित्सक का पद पिछले करीब 3 वर्ष से रिक्त पड़ा हुआ है तथा आज दिन तक यहां किसी दूसरे चिकित्सक की तैनाती नहीं की गई है। मौजूदा समय में इस स्वास्थ्य केंद्र का संचालन मात्र फार्मासिस्ट के सहारे चला हुआ है जिससे यहां जांच करवाने वाले मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि जिला कांगड़ा की सीमा के अंतिम छोर एवं तहसील रक्कड़ के अंतर्गत मगरू में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित है तथा इस क्षेत्र के लोगों के अनुसार चिकित्सक न होने से मरीजों को भारी दिक्कतें पेश आ रही हैं। इस मुद्दे पर ग्राम पंचायत पुनणी के प्रधान जगतराम, शिवशक्ति युवा क्लब पुनणी के सदस्यों सहित अन्य लोगों ने संबंधित विभाग, उद्योग एवं परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर तथा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से राजकीय आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र मगरू में इस क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति के दृष्टिगत यथाशीघ्र चिकित्सक की तैनाती की मांग की है, ताकि लोगों को अपने आसपास ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके। वहीं इस विषय पर उपमंडलीय आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी (देहरा) बृजनंदन शर्मा ने बताया कि देहरा उपमंडल के अंतर्गत स्टाफ की कमी के चलते कई जगह चिकित्सकों के पद रिक्त चल रहे हैं। उन्होंने जानकारी दी कि यदि निकट भविष्य में चिकित्सकों की नई विभागीय भर्ती या अन्य जगह से चिकित्सक के ट्रांसफर होकर यहां आने की स्थिति में ही उक्त स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक की तैनाती सुनिश्चित हो पाएगी।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!