Edited By Vijay, Updated: 10 Apr, 2025 10:06 PM

बीती बुधवार देर रात पुलिस चौकी डाडासीबा में तैनात हैड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह पर कुछ लोगों द्वारा हमला करने का मामला सामने आया है।
डाडासीबा (सुनील): बीती बुधवार देर रात पुलिस चौकी डाडासीबा में तैनात हैड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह पर कुछ लोगों द्वारा हमला करने का मामला सामने आया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार डाडासीबा पुलिस चौकी में शराब के कारोबार को लेकर 2 पक्षों के बीच बहसबाजी हुई तथा इसमें एक सोशल मीडिया न्यूज चैनल के पत्रकार का नाम भी सामने आया है, जोकि सारे घटनाक्रम का वीडियो बना रहा था। उसी समय 2 अलग-अलग गाड़ियों में 10 से 12 लोग भी चौकी में आए। दोनों पक्ष एक-दूसरे के साथ शराब के कारोबार के सम्बन्ध में बहसबाजी व लड़ाई करने लग पड़े तथा पुलिस के समझाने पर भी दोनों पक्ष नहीं माने और इन्होंने पुलिस के साथ भी हाथापाई व मारपीट शुरू कर दी।
बुधवार रात को हुई इस वारदात में हैड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह ने पुलिस थाना देहरा में शिकायत दर्ज करवा दी है, जिसमें कहा गया है कि पुलिस चौकी डाडासीबा में आकर इन लोगों ने हंगामा किया तथा आपसी झगड़े के कारण पुलिस चौकी के अंदर जबरदस्ती घुसने की कोशिश की। पुलिस चौकी के अंदर रखे सरकारी सामान को नुक्सान पहुंचाए जाने का भी आरोप लगाया गया है। सभी लोग उसके पश्चात मौके से भाग गए। जिला पुलिस देहरा ने विशेष प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए लिखा है कि हैड कांस्टेबल द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है तथा इस संदर्भ में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।