Edited By Jyoti M, Updated: 10 Jul, 2025 10:56 AM

जवाहर नवोदय विद्यालय में अपने बच्चों को कक्षा 6 में प्रवेश दिलाने के इच्छुक अभिभावक प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विभागीय प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जेएनवीसेट-2026 के अंतर्गत जवाहर नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा में प्रवेश...
चंबा। जवाहर नवोदय विद्यालय में अपने बच्चों को कक्षा 6 में प्रवेश दिलाने के इच्छुक अभिभावक प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विभागीय प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जेएनवीसेट-2026 के अंतर्गत जवाहर नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया जारी है।
उन्होंने बताया कि पंजीकरण 29 जुलाई 2025 तक समिति की आधिकारिक वेबसाइट सीबीएसई आईटीएमएस डॉट आरसीआईएल डॉट जीओवी डॉट आईएन स्लैश एनवीएस ( https//cbseitms.rcil.gov.in.nvs) पर किया जा सकता है। पंजीकरण एवं परीक्षा से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां समिति की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं ।