Chamba: भरमौर में हुए हिमपात से सेब उत्पादकों के खिले चेहरे, ली राहत की सांस

Edited By Jyoti M, Updated: 22 Feb, 2025 02:05 PM

apple growers  faces lit up with joy after snowfall in bharmour

भरमौर में सीजन का तीसरा हिमपात हुआ है, इससे सेब उत्पादकों के चेहरे खिल उठे हैं। पिछले वर्षों की अपेक्षा कम बारिश तथा हिमपात के कारण किसानों-बागवानों को चिंता सता रही थी लेकिन हुई बारिश तथा हिमपात से किसानों-बागवानों ने राहत की सांस ली है। वहीं भरमौर...

भरमौर, (उत्तम): भरमौर में सीजन का तीसरा हिमपात हुआ है, इससे सेब उत्पादकों के चेहरे खिल उठे हैं। पिछले वर्षों की अपेक्षा कम बारिश तथा हिमपात के कारण किसानों-बागवानों को चिंता सता रही थी लेकिन हुई बारिश तथा हिमपात से किसानों-बागवानों ने राहत की सांस ली है। वहीं भरमौर क्षेत्र के कुछ पेयजल स्रोतों में भी पानी की कमी महसूस की जाने लगी थी, इस बारिश और हिमपात से कुछ राहत अवश्य मिलने की आस जगी है।

हिमपात से जनजीवन पर कोई खास असर नहीं पड़ा है। मुख्य मार्ग सहित अधिकांश संपर्क मार्ग यातायात के लिए खुले हैं। बर्फ की फिसलन भी इतनी अधिक नहीं, क्योंकि फरवरी महीने की बर्फ दिसम्बर या जनवरी महीने की बर्फ की अपेक्षा अक्सर पानी भरी होती है तथा भारी होती है, जो हल्की सी धूप या बादल में पिघलती भी जल्दी है। इसलिए जमती भी कम ही है। भरमौर उपमंडल की कुछ एक पंचायतों को छोड़कर बिजली व्यवस्था भी सुचारू रूप से चल रही है। हालांकि विभागीय टीमें अपनी-अपनी लाइनों की पैट्रोलिंग कर रही हैं। ए.डी.एम. भरमौर कुलवीर राणा ने बताया कि सभी विभागों को व्यवस्थाएं सुचारू रखने के आदेश दिए गए हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!