Chamba: युवा दायित्व के योगदान का उत्कृष्ट उदाहरण है अनिकेत कुमार

Edited By Jyoti M, Updated: 11 May, 2025 04:08 PM

aniket kumar is an excellent example of the contribution of youth responsibility

युवा-दायित्व का समाज में सकारात्मक योगदान का एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करते हैं, चंबा नगर परिषद के तहत सुल्तानपुर मोहल्ले के 24 वर्षीय युवा अनिकेत कुमार अपने परिवार की आर्थिक स्थिति के अनुरूप दसवीं कक्षा पास करने के पश्चात स्वरोजगार के माध्यम से...

चंबा। युवा-दायित्व का समाज में सकारात्मक योगदान का एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करते हैं, चंबा नगर परिषद के तहत सुल्तानपुर मोहल्ले के 24 वर्षीय युवा अनिकेत कुमार अपने परिवार की आर्थिक स्थिति के अनुरूप दसवीं कक्षा पास करने के पश्चात स्वरोजगार के माध्यम से अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को सशक्त बनाते हुए समाज में नशे के खिलाफ जागरूकता में भी अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं।

अनिकेत कुमार की दिनचर्या में एक तिपहिया वाहन के माध्यम से गन्ने का रस निकालकर उसे बेचना भी शामिल है। अनिकेत कुमार बताते हैं कि सर्विस स्टेशन पर गाड़ियों को धोने का काम करने के बाद, वेल्डिंग, मैकेनिक आदि कार्य करते हुए उन्हें कुछ अलग करने की इच्छा हुई जो सहज भी हो और पैसा भी दिलाए तथा परिवार एवं मित्रों में बैठने का समय भी उपलब्ध करवाए। उन्होंने बताया कि अपने प्रयासों को जारी रखते हुए सरकारी योजना स्वनिधि माइक्रो क्रेडिट से लाभ लेकर गन्ने का रस निकालने वाला तिपहिया वाहन खरीदा और आज वह 50 से 60 हजार रुपये प्रतिमाह कमा रहा है।

अनिकेत कुमार बताते हैं कि यह जमाना स्मार्ट वर्क का है। युवाओं के पास स्वरोजगार के बहुत से विकल्प हैं, साथ में सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं भी बहुत आसानी से उपलब्ध हैं। स्थानीय मंदिर में सुबह और शाम अपनी सेवाएं देने वाले अनिकेत कुमार विशेषकर युवाओं को नशे से घातक दुष्प्रभावों की जानकारी भी प्रदान करते हैं। उनका यह भी कहना है कि यदि हम छोटे-छोटे स्तर पर ईमानदारी से प्रयास करें, तो समाज में बड़े और सकारात्मक परिवर्तन लाए जा सकते हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करते हुए समाज में सकारात्मक बदलाव के प्रेरक बनें। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!