Edited By Vijay, Updated: 05 Aug, 2025 03:03 PM

पुलिस थाना डल्हौजी और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) कांगड़ा की टीम ने पंजाब के 2 युवकों से 11.53 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि पतरैणी रोड पर एक सफेद रंग की मारुति कार में 2 युवक नशीले पदार्थ लेकर आ रहे हैं।
डल्हौजी (शमशेर): पुलिस थाना डल्हौजी और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) कांगड़ा की टीम ने पंजाब के 2 युवकों से 11.53 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि पतरैणी रोड पर एक सफेद रंग की मारुति कार में 2 युवक नशीले पदार्थ लेकर आ रहे हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस और एएनटीएफ की टीम ने मौके पर दबिश दी और कार की तलाशी ली। जांच के दौरान कार के कंडक्टर साइड के फुटमैट के नीचे से 11.53 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पंजाब निवासी आशु शर्मा (25) पुत्र परगट सिंह निवासी भलारी कलां, तहसील सरहंद, जिला फतेहगढ़ और तजिंदर सिंह (25) पुत्र सुखविंदर सिंह, निवासी धूरी, तहसील धूरी, जिला संगरूर (पंजाब) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना डल्हौजी में मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है।
पूछताछ के दौरान यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि यह चिट्टा कहां से लाया गया था और किन-किन क्षेत्रों में इसकी आपूर्ति की जानी थी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एएनटीएफ कांगड़ा राजेंद्र जसवाल ने बताया कि नशा तस्करी के खिलाफ अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।