Edited By Kuldeep, Updated: 07 Apr, 2025 07:18 PM

जिला कांगड़ा के खुंडिया पुलिस थाना के अंतर्गत एक व्यक्ति मेहर चंद, जोकि गुजरात में ड्राइवर के रूप में काम कर रहा था, वहां उसकी करंट लगने से 4 अप्रैल को मौत हो गई थी।
कांगड़ा (कालड़ा): जिला कांगड़ा के खुंडिया पुलिस थाना के अंतर्गत एक व्यक्ति मेहर चंद, जोकि गुजरात में ड्राइवर के रूप में काम कर रहा था, वहां उसकी करंट लगने से 4 अप्रैल को मौत हो गई थी। वहां से दो चालक व एक सहायक उसकी डैड बॉडी को छोड़ने उसके गांव आए। प्रातः लगभग 4.30 पर वे जब वह वहां पहुंचे तो उनके साथ गुजरात से आए लोग भी कुछ देर वहां अफसोस करने बैठे। उसके बाद वाहन चालक जब गाड़ी मोड़ने लगा, तो उसके साथ आए सहायक धर्मेश 39, निवासी पलफान - गुजरात, एक साइड पर जाकर खड़ा हो गया, ताकि गाड़ी मुड़वा सके।
जब वह साइट पर खड़ा था और उस इलाके का पता भी नहीं था अचानक वह लगभग 25-30 फुट चट्टान से नीचे जा गिरा, जिससे उसके सिर पर गहरी चोट आई। उनके उपचार के लिए डॉ. राजेन्द्र प्रसाद मैडीकल कॉलेज टांडा लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों से बात कर उसी गाड़ी में भेज दिया।