Edited By Kuldeep, Updated: 17 Feb, 2025 06:00 PM
![amrit snan will be held on 26th in tatwani](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_17_58_01478074117kgrsudershan-ll.jpg)
कुदरती तौर पर निकलने वाले गर्म पानी का नाम सुनते ही जिला कुल्लू के मणिकर्ण व वशिष्ठ और तत्तापानी की तस्वीर सामने आ जाती है लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के शाहपुर उपमंडल के रैत क्षेत्र में भी भूगर्भ से गर्म पानी निकलता...
लंज (सुदर्शन): कुदरती तौर पर निकलने वाले गर्म पानी का नाम सुनते ही जिला कुल्लू के मणिकर्ण व वशिष्ठ और तत्तापानी की तस्वीर सामने आ जाती है लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के शाहपुर उपमंडल के रैत क्षेत्र में भी भूगर्भ से गर्म पानी निकलता है। स्थानीय लोग व विदेशी पर्यटक कई पर्वों पर पवित्र स्नान के लिए यहां आते हैं। यह स्थान पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग में आने वाले शाहपुर के रैत से करीब 10 किमी दूर है। इसके लिए तत्तवाणी तक बाकायदा सड़क बनी हुई है।
यहां गर्म पानी का ताप करीब 38 डिग्री है तथा यहां स्नान के लिए ठंडे पानी की काफी कम जरूरत पड़ती है। यहां शिव भगवान व दुर्गा माता का मंदिर भी है। यह स्थान अब पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। मन्दिर के पुजारी महंत विशाल गिरि बताते हैं कि कई वर्ष पूर्व यह मंदिर बना था और यहां शेर के मुख से गर्म पानी निकलता है। यहां लोग मकर संक्रांति, निर्जला एकादशी, पूर्णिमा व अमावस्या पर स्नान करने आते हैं। ऐसी भी धारणा है कि यहां स्नान मात्र से लोगों को स्किन से सम्बंधित समस्याओं से भी निजात मिलती है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष 26 फरवरी को मन्दिर परिसर में मेले का आयोजन किया जाएगा।