Edited By Kuldeep, Updated: 24 Dec, 2025 06:17 PM

अम्ब क्षेत्र में लाखों रुपए की नकदी तथा भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाइयों की बरामदगी के मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों का 5 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है।
अम्ब (अश्विनी): अम्ब क्षेत्र में लाखों रुपए की नकदी तथा भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाइयों की बरामदगी के मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों का 5 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है। बुधवार को रिमांड अवधि समाप्त होने पर मुख्य आरोपी और मंगलवार को गिरफ्तार किए गए मैडीकल रिप्रैजैंटेटिव (एमआर) को अदालत में पेश किया गया, जहां से दोनों को रिमांड पर भेज दिया है।
गौरतलब है कि गत 19 दिसम्बर को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस और ड्रग इंस्पैक्टर की संयुक्त टीम ने अम्ब स्थित एक मैडीकल स्टोर तथा उसके पीछे बने आरोपी के रिहायशी मकान पर छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान मैडीकल स्टोर से कोई प्रतिबंधित दवा बरामद नहीं हुई, जबकि रिहायशी मकान की तलाशी में ट्रामाडोल (100 एमजी) की 2330 गोलियां (233 ग्राम) बरामद की गईं।
इसके अतिरिक्त आरोपी के घर से करीब 24.35 लाख रुपए की नकदी भी बरामद की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आगे की जांच में गत दिवस मैडीकल रिप्रैजैंटेटिव को भी गिरफ्तार किया। आरोप है कि मुख्य आरोपी को प्रतिबंधित नशीली दवाइयों की आपूर्ति एमआर के माध्यम से की जा रही थी।
इस संबंध में एएसपी ऊना सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि पुलिस रिमांड के दौरान दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ की जाएगी। जांच में वित्तीय लेन-देन, सप्लाई चेन, स्रोतों तथा संभावित अन्य संलिप्त व्यक्तियों की भूमिका को भी खंगाला जा रहा है। पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में इस मामले में और भी खुलासे होने की संभावना है।