Edited By Kuldeep, Updated: 17 Feb, 2025 10:05 PM

जिला लाहौल-स्पीति के काजा में कुछ दुकानदारों द्वारा एक्सपायरी डेट का सामान ग्राहकों को बेचने की सूचना पर कार्यकारी एडीएम शिखा सिमटिया ने एसएचओ काजा, बीएमओ काजा, प्रधान ग्राम पंचायत काजा व टीएसी काजा के साथ दुकानों का औचक निरीक्षण किया।
मनाली (सोनू): जिला लाहौल-स्पीति के काजा में कुछ दुकानदारों द्वारा एक्सपायरी डेट का सामान ग्राहकों को बेचने की सूचना पर कार्यकारी एडीएम शिखा सिमटिया ने एसएचओ काजा, बीएमओ काजा, प्रधान ग्राम पंचायत काजा व टीएसी काजा के साथ दुकानों का औचक निरीक्षण किया।
कार्यकारी एडीएम ने निरीक्षण के दौरान जिन दुकानदारों से एक्सपायरी डेट का समान मिला उन्हें 3 दिनों में एक्सपायरी डेट का सामान नष्ट करने के निर्देश दिए। उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि भविष्य में किसी भी दुकानदार के पास एक्सपायरी डेट का सामान पाया जाता है तो उनके विरुद्ध खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि दुकानों से सामान खरीदते समय एक्सपायरी डेट की जांच अवश्य करें।