Edited By Kuldeep, Updated: 18 Aug, 2022 06:42 PM

अभिनेता अनुपम खेर वीरवार को मुंबई से शिमला पहुंचे। 3 माह बाद शिमला आए अनुपम खेर ने अपनी मां दुलारी खेर को सरप्राइज दिया। अचानक पुत्र को सामने देखकर उनकी मां भावुक हो गईं।
शिमला (अभिषेक): अभिनेता अनुपम खेर वीरवार को मुंबई से शिमला पहुंचे। 3 माह बाद शिमला आए अनुपम खेर ने अपनी मां दुलारी खेर को सरप्राइज दिया। अचानक पुत्र को सामने देखकर उनकी मां भावुक हो गईं। मां-बेटे ने एक-दूसरे को गले लगाया और फिर बातों का दौर शुरू हो गया। अनुपम खेर के अभिनेता भाई राजू खेर ने टुटू स्थित निवास में उनका स्वागत किया। अनुपम खेर ने साल 2017 में अपनी मां के लिए टुटू में घर खरीदा था। उनकी मां व भाई अधिकतर समय शिमला में बिता रहे हैं। अनुपम खेर भी फुरसत में अपने परिवार से मिलने शिमला आते रहते हैं। इस बार अनुपम खेर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में 21 अगस्त को होने वाले पूर्व विद्यार्थी समागम में हिस्सा लेने के लिए आए हैं। शिमला पहुंचने के बाद टुटू स्थित घर के बाहर से लेकर अपनी मां से मिलने तक का एक वीडियो अनुपम खेर ने सोशल नैटवर्किंग साइट पर शेयर किया। साथ ही लिखा कि आज मुंबई से शिमला आया 3 माह बाद मां से मिलने के लिए। शिमला आने की जानकारी मां को नहीं दी थी। मेरे सरप्राइज देने की कोशिश मां को ज्यादा अच्छी नहीं लगी। वह बहुत भावुक हो गईं।

शिमला से है गहरा नाता
अनुपम खेर के परिवार का शिमला से गहरा संबंध है। शिमला में अनुपम खेर का बचपन गुजरा था। उनके पिता स्वर्गीय पुष्करनाथ खेर वन विभाग में बतौर क्लर्क कार्यरत थे। पूरा परिवार शिमला के नाभा एस्टेट में ब्लॉक नंबर-4 स्थित सरकारी क्वार्टर में कई वर्षों तक रहा। शिमला में 7 मार्च, 1955 को जन्मे अनुपम खेर स्कूल-काॅलेज के दिनों में नाटकों में भाग लिया करते थे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here