Himachal: शिमला में टूटीकंडी के पास 3 गाड़ियां क्षतिग्रस्त, जानें कैसे पेश आया हादसा

Edited By Jyoti M, Updated: 02 May, 2025 03:23 PM

traffic restored near tutikandi road was blocked due to falling of tree

शिमला में बारिश के चलते आईएसबीटी (अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल) और टूटीकंडी बाइफरकेशन के पास एक बड़ा पेड़ अचानक सड़क के बीचोंबीच गिर गया। पेड़ इतना विशाल था कि गिरने के कारण सड़क किनारे खड़ी तीन गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। हालांकि, राहत की...

हिमाचल डेस्क। शिमला में बारिश के चलते आईएसबीटी (अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल) और टूटीकंडी बाइफरकेशन के पास एक बड़ा पेड़ अचानक सड़क के बीचोंबीच गिर गया। पेड़ इतना विशाल था कि गिरने के कारण सड़क किनारे खड़ी तीन गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। हालांकि, राहत की बात यह रही कि उस वक्त आसपास कोई राहगीर या वाहन मौजूद नहीं था, जिससे किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

पेड़ के गिरने से यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं, जिससे आम लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया। नगर निगम और लोक निर्माण विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और पेड़ को सड़क से हटाने में जुट गईं। काफी मशक्कत के बाद पेड़ को सड़क से हटाकर यातायात को बहाल कर दिया गया। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली तथा अपने गंतव्य पर रवाना हुए। 

उधर, मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने अगले कुछ दिनों तक मौसम खराब रहने की चेतावनी जारी की है। केंद्र के अनुसार, राज्य में आगामी 8 मई तक लगातार बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। इस दौरान कई स्थानों पर 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और बिजली चमकने का यैलो अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!