Edited By Vijay, Updated: 17 Apr, 2025 04:27 PM

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने संबद्धता प्राप्त निजी शिक्षण संस्थानों का औचक निरीक्षण करने का निर्णय लिया है।
धर्मशाला (प्रियंका) : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने संबद्धता प्राप्त निजी शिक्षण संस्थानों का औचक निरीक्षण करने का निर्णय लिया है। औचक निरीक्षण में यदि किसी निजी संस्थान में डम्मी एडमिशन पाई जाती है तो संबद्धता रैगुलेशन के निर्धारित नियमों के तहत संस्थान को प्रदान की गई संबद्धता को सक्षम अधिकारी द्वारा तुरंत वापस ले लिया जाएगा। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने यह निर्णय बोर्ड से संबद्धता प्राप्त निजी शिक्षण संस्थानों बारे बोर्ड कार्यालय में दूरभाष व अन्य माध्यम से मिल रहीं शिकायतों के मद्देनजर लिया है। शिकायतों में कहा जा रहा है कि कुछ संस्थानों द्वारा अपने विद्यालय में डम्मी एडमिशन करवाई जाती है, अर्थात छात्र/छात्रा द्वारा दाखिला किसी शिक्षण संस्थान में लिया होता है, जबकि वह उसी समय अन्य स्थान पर कोचिंग सैंटर में कोचिंग ले रहा होता है। ऐसे मामलों में सीबीएसई बोर्ड द्वारा उनसे संबद्धता प्राप्त शिक्षण संस्थानों की इस सन्दर्भ में जांच की जा रही है और जांच में यदि यह पाया गया कि संस्थानों द्वारा डम्मी एडमिशन करवाई गई है तो ऐसे संस्थानों की संबद्धता रद्द करने पर भी विचार किया जा रहा है।
उधर, बोर्ड सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने बोर्ड से संबद्धता प्राप्त समस्त निजी शिक्षण संस्थानों से आग्रह किया है कि वे अपने संस्थान में किसी भी विद्यार्थी को डम्मी एडमिशन न दें तथा संबद्धता रैगुलेशन में निर्धारित नियमानुसार ही संस्थान का संचालन करें। बोर्ड द्वारा निर्णय लिया है कि वह भी निजी शिक्षण संस्थानों का औचक निरीक्षण करेगा। यदि औचक निरीक्षण के दौरान किसी संस्थान में डम्मी एडमिशन पाई जाती है तो संबद्धता रैगुलेशन में इस बारे पहले से ही निर्धारित नियम के अन्तर्गत संस्थान को प्रदान की गई संबद्धता को सक्षम अधिकारी द्वारा तुरन्त वापस ले लिया जाएगा।