Edited By Kuldeep, Updated: 17 Jan, 2025 04:43 PM
बैंची इलाके में एक व्यक्ति ने शराब पीकर अपने पिता के ऊपर लाठी से हमला कर दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।
कुल्लू (शम्भू प्रकाश) : बैंची इलाके में एक व्यक्ति ने शराब पीकर अपने पिता के ऊपर लाठी से हमला कर दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। घटना में शिकायत कर्ता को चोटे आई हैं और पुलिस ने उसका मेडिकल कराया है। प्रेम चंद ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उसके दो बेटे हैं। अपने दोनों बेटों को उसने घर में रहने के लिए अलग-अलग कमरे दिए हैं।
उसका बड़ा बेटा शेष राम रात करीब साढ़े 10 बजे अपने कमरे में शराब पीकर शोर मचा रहा था। वह उसे समझाने के लिए उसके कमरे में गया। इस दौरान आरोपी शेष राम ने तैश में आकर लाठी उठाई और अपने पिता प्रेम चंद पर हमला कर दिया। घटना में प्रेम चंद को नाक, सिर और बाजू में चोटे आई हैं। एसपी डा. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने घटना को लेकर मामला दर्ज होने की पुष्टि की है।