Edited By Vijay, Updated: 18 Jan, 2020 10:14 PM

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की एबीवीपी इकाई द्वारा विश्वविद्यालय परिसर की मांगों को लेकर कुलसचिव का घेराव किया गया। बता दें कि पिछले कल एबीवीपी ने छात्र मांगों को लेकर विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी में हस्ताक्षर अभियान चलाया था, जिसके जरिए एबीवीपी को...
शिमला (योगराज): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की एबीवीपी इकाई द्वारा विश्वविद्यालय परिसर की मांगों को लेकर कुलसचिव का घेराव किया गया। बता दें कि पिछले कल एबीवीपी ने छात्र मांगों को लेकर विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी में हस्ताक्षर अभियान चलाया था, जिसके जरिए एबीवीपी को इन मांगों को लेकर आम छात्रों का हस्ताक्षर के जरिए नैतिक समर्थन भी मिला था।
शनिवार को उसी सन्दर्भ में छात्रों के हस्ताक्षर किए हुए परफॉर्म को लेकर एबीवीपी ने कुलसचिव का घेराव किया। इकाई मंत्री मुनीष वर्मा ने कहा एबीवीपी द्वारा विश्वविद्यालय परिसर की निम्न मांगों विश्वविद्यालय के पिंक पैटल चौक पर पीने के पानी के लिए आरओ की व्यवस्था करने, खाना खाने के लिए टेबल-कुर्सी की व्यवस्था करने व विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी में सैंट्रल हिटिंग सिस्टम की शीघ्र व्यवस्था करने को लेकर पिछले कल विश्वविद्यालय में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया था।
एबीवीपी ने प्रशासन को इन मांगों को पूरा करने के लिए 10 दिन का समय दिया है। मुनीष वर्मा ने कहा कि शिमला ठंडा क्षेत्र है। विश्वविद्यालय में सैंट्रल हिटिंग सिस्टम की शीघ्र व्यवस्था कि जानी चाहिए परंतु प्रशासन को छात्रों की चिंता नहीं है। प्रशासन द्वारा कुछ दिन पहले कैरोसिन हीटर की तेल सप्लाई बन्द कर दी गई थी जो स्पष्ट दर्शाता है कि प्रशासनिक अधिकारी छात्रों के लिए कितने गम्भीर हैं।
इकाई अध्यक्ष विशाल वर्मा ने कहा कि एचपीयू ए ग्रेड विश्वविद्यालय है परन्तु सुविधाओं के लिए छात्र परेशान हो रहे हैं। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि छात्र हितों की इन मांगों का प्रशासन ने शीघ्र समाधान नहीं किया तो अब विद्यार्थी परिषद प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन होगा, जिसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन जिम्मेदार होगा।