Edited By Kuldeep, Updated: 10 Feb, 2025 09:42 PM
![abvp demonstrated for their demands in degree dharamshala college](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_21_42_040872150nitin_6-ll.jpg)
डिग्री धर्मशाला कॉलेज की एबीवीपी इकाई द्वारा प्रदेश स्तरीय एवं कॉलेज की मूलभूत सुविधाओं, राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 एवं चरमराई व्यवस्था को लेकर धरना-प्रदर्शन किया गया।
धर्मशाला (प्रियंका) : डिग्री धर्मशाला कॉलेज की एबीवीपी इकाई द्वारा प्रदेश स्तरीय एवं कॉलेज की मूलभूत सुविधाओं, राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 एवं चरमराई व्यवस्था को लेकर धरना-प्रदर्शन किया गया। वहीं, इकाई अध्यक्ष आयुष चौधरी ने कहा कि कॉलेज में शौचालय की व्यवस्था इतनी खराब है कि विद्यार्थी को शौचालय जाने से पहले 10 बार सोचना पड़ता है। वहीं उन्होंने बताया कि छात्र संघ चुनाव को बहाल करने के लिए लगातार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मांग उठा रही है लेकिन सरकार छात्रों के हितों की अनदेखी कर रही है।
इसके अलावा आज भी कई कॉलेज में प्राध्यापकों के पद खाली चले हुए हैं और प्राध्यापक न होने के चलते छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही है। ऐसे में एबीवीपी प्रदेश सरकार से मांग करती है कि वह खाली पड़े पदों को जल्द भरे और विश्वविद्यालय में भी कुलपति का पद जल्द भरा जाना चाहिए।