Edited By Kuldeep, Updated: 11 Feb, 2025 05:34 PM
![a youth was caught with 6 13 grams of chitta in rampur](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_17_34_006312362chitta-ll.jpg)
पुलिस थाना रामपुर में एक युवक से चिट्टा वरामद करने का मामला दर्ज हुआ है।
रामपुर बुशहर (संतोष): पुलिस थाना रामपुर में एक युवक से चिट्टा वरामद करने का मामला दर्ज हुआ है। जानकारी के अनुसार पुलिस उप मंडल रामपुर ने विशेष दल राष्ट्रीय उच्च मार्ग- 05 पर फील्ड होस्टल जाने वाली सड़क (पाटबंगला) में पैराफिट पर बैठे एक युवक से 6.13 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की।
आरोपी की पहचान साहिल (22) पुत्र पदम लाल गांव व डाकघर बरी तहसील निचार जिला किन्नौर के रूप में हुई है। उप मण्डल पुलिस अधिकारी रामपुर नरेश शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बतलाया है कि युवक के खिलाफ पुलिस थाना रामपुर में मादक पदार्थ अधिनिमय के तहत मामला दर्ज किया जा चुका है तथा आरोपी से मामले से जूडे हर पहलू पर पुछताछ की जा रही है।