Edited By Jyoti M, Updated: 06 Feb, 2025 02:40 PM
क्षेत्र के जटोली क्षेत्र में कुछ महिलाओं को डरा कर उनसे पैसे वसूलने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी मिली है कि कुछ महिलाएं जटोली में मौजूद थीं।
सोलन, (अमित): क्षेत्र के जटोली क्षेत्र में कुछ महिलाओं को डरा कर उनसे पैसे वसूलने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी मिली है कि कुछ महिलाएं जटोली में मौजूद थीं। इसी दौरान एक युवक वहां पर आया और महिलाओं को चाकू दिखाकर डराया जिसके बाद उसने महिलाओं से उनके पास मौजूद करीब 3300 रुपए की नकदी ले ली और मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है। मौके पर 3 महिलाएं व एक युवती मौजूद थी। युवक ने घटना को उसे समय अंजाम दिया जब आसपास कोई नहीं था और ये महिलाएं जटोली मंदिर की सीढ़ियों के पास मौजूद थीं।
इसी दौरान युवक वहां पर आया और उसने चाकू दिखाकर उन्हें डराया और उनके पास मौजूद पैसे मांगे जिसके बाद महिलाओं ने अपने-अपने पास मौजूद पैसे उसे युवक को दे दिए और युवक पैसे लेकर फरार हो गया। वहीं घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। एस.पी. गौरव सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है ।