Edited By Vijay, Updated: 13 Jun, 2024 07:51 PM
![a woman died after getting caught in fire](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_6image_19_51_351919037deadbody-ll.jpg)
सदर थाना के अंतर्गत पुलिस चौकी भोटा के मैड़ क्षेत्र में एक महिला आग की चपेट में आ गई, जिससे वह बुरी तरह झुलस गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
हमीरपुर (अजय): सदर थाना के अंतर्गत पुलिस चौकी भोटा के मैड़ क्षेत्र में एक महिला आग की चपेट में आ गई, जिससे वह बुरी तरह झुलस गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी को मुताबिक निक्की देवी (75) पत्नी धर्म सिंह निवासी भगेटू डाकघर मैड़ तहसील व जिला हमीरपुर की इस घटना में मौत हुई है। बताया जा रहा है कि वीरवार को उक्त महिला खेतों में बिजाई का कार्य कर रही थी। महिला और उसके परिजनों ने कुछ समय पहले पौधों को धूप से बचाने के लिए चीड़ की पत्तियां (चलारू) इकट्ठा किया हुआ था।
जानकारी के मुताबिक वीरवार को अचानक जंगल की तरफ से आग की लपटें उठीं और रखे गए चलारू के पास पहुंच गईं। इस दौरान महिला ने आग को बुझाने का काफी प्रयास किया परंतु खुद आग की चपेट में आ गई और बुरी तरह से झुलस गई। इसके बाद परिजन उसे मैडीकल कालेज हमीरपुर ले आए, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया। एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि सीआरपीसी 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here